Priyanka Tiwari, Assistant Teacher, shares this poem on the occasion of Hindi Divas. The poem focuses on the impact and importance of the language in the life of every Indians .
सब को एक धागे से जोडे,
वह मधुर बोल है हिन्दी।
हर भारतीय की पहचान है जिससे,
वह अनमोल सुर है हिन्दी।
है सात सौ अस्सी भाषाओं में श्रेष्ठ जो,
वह बहुमूल्य बोल है हिन्दी।
हम सारे भारतीय की पहचान करा सके जो,
वह भारत की शान है हिन्दी।
संभावनाओं की दुनिया खुलती है जिससे,
वह मार्ग का द्वार है हिन्दी।
झलकती हमारी सांस्कृति इससे ही,
वह सांस्कृति की पहचान है हिन्दी।
इस हिन्दी दिवस में आइए हम सब हिन्दी बोले,
उधार की बोल से और अधिक ना नाता जोड़े।।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
2
+1
+1
+1
2